बुधवार, 28 मई 2008

पुनर्वास : लेखक - हरिसुमन बिष्ट

फिएट उसकी पसंदीदा कार थी कोई भी नई कार खरीदने की स्थिति में होने के बावजूद वह उसके जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन गई थी वह उसके मडगार्ड पर बैठकर सोचने लगी कि कालिंदी कुञ्ज कि इस बैराज में उस पर बैठकर ही जायेगी यदि ऐसा नहीं हुआ तो भी फ़िएट कार को देखकर कोई भी यह अनुमान लगा सकता है की डुबकी लगानेवाली अनामिका ही थी -सुरेश की पत्नी उसके काले घुंघराले बालों ने उसका चहरा ढक रखा था हवा का तेज झोंका आता तो थोड़ी देर के लिए चेहरे के नाक -नक्स साफ़ -साफ़ दिख जाते थे। वह बेखबर थी मगर दृढ़ निश्चय के साथ दरअसल मृत्यु संकट को झेल वह एक ऐसे अपरिचित लोक में जाना चाहती थी , जहाँ जाने के लिए उसे किसी तरह की जानकारी नहीं थी। वह तल्लीन होकर सोच रही थी की उसकी यह यात्रा अपनी निजी यात्रा होगी ऐसा सोचते हुए उसकी क्रूर हँसी छूट गयी कोई उसका पीछा कर रहा है , उसे पता ही नहीं चल रहा था वह घर से निकलकर तेज रफ़्तार SE CHAL RAHI FIAIT सभी जीव निर्जीव KO पीछे छोड़ रही थी , जीवन पीछे छूटता जा रहा था वह दूर होती जा रही थी नागार्जुन अपार्टमैंट की चारदीवारी से बिना मृत्यु को पाप्त किए एसा सोचते उसे बहुत सुखद अनुभूति हो rahI थी


समय तेजी से बदल रहा था नाते - रिश्तों की परिभाषा बदल चुकी थीरहन -सहन के तौर -तरीके एकदम बदल चुके थे कुछ दिन तक वह सब बदला-बदला सा अच्छा लगाचाँदनी चौक की तंग गली के जीवन से नागार्जुन अपार्टमैंट की जिन्दगी ने उसे एक अलग दुनिया का AHASAS कराया था एक खुलापन था अपार्टमेन्ट की सबसे UNCHI मंजिल की बालकनी से उड़कर कालिंदी कुञ्ज की वादियों में छुप जाने का मन करता था


बहरहाल चांदनी चौक KATARE में बने एक KOTARNUMA घर की मधुर स्मर्तियों में, जहाँ उसकी दादी ने उसे वहां चालकाने वाली बैल गाडी , ट्राम के किस्से सुनाये थे वहां , उसने हवा में मार करनेवाले मिग विमानों की गर्जन भी सूनी थी पेटेंट टैंकों का शोर जब उसने सूना तो उसे बड़ा आश्चर्य हुआ था , और वह सोचती थी की कहाँ से आते होंगे ये टैंक , कितनी बड़ी होगी उनकी दुनिया , अपनी गली में तो एक टैंक भी नहीं घुस घुस दुनिया , अपनी गली में तो एक टैंक भी घुस नहीं पायेगा अपनी उस तंग गली की चौडाई का अनुमान लगाने का मौका उसे दो राष्ट्रीय त्यौहारों पर मिलता था और उसी दिन मौसम ने साथ दिया तो कोटर से बाहर खिंच लाने का प्रयास करती ताजा हवा उसी दिन सनसनाती हुई चलती महसूस होती थी वह विकास था देश की , चांदनी चौक की सड़कों का ।किस्मत का जोर कतरा चांदनी चौक ही था दस वर्ष पहले सुकेश से शादी होने पर सब कुछ जस का तस् था सिर्फ़ कोटर बदला और कतरे का मुहाना बदला था , बस . अपार्टमेन्ट में आने के कई दिनों तक वह चांदनी चौक की यादों से मुक्त नहीं हो पायी थी एकदम सन्नाटा बुनता घर चिल्ला रेग्युलेटर से उड़ उड़ कर आते मच्छरों की भिनभिनाहट उसे डरा - सी देती थी वह अपना मन बांटने के लिए घर को सजाने में लग जाती थी दिन का अधिकाँश समय बंद कमरों मेंबीतता था जहाँ वह अपनी एक अलग दुनिया इजाद करती थी जिससे बाहरी दुनिया के कोने - कोने से जुड़ने की कोई कमी उसे महसूस हो इसलिए नागार्जुन अपार्टमेन्ट के सबसे ऊँची मंजिल पर बने फ्लोर को वह एक सम्पन्न घर बनाने में सफल हो गयी थी फ्लैट की हर चीज में अपना सबकुछ दिखने लगा उसे धीरे -धीरे कुछ दिन के बाद उसने बंद कमरे के बाहर यानी ड्राइंग रूम से बालकनी की तरफ़ स्लाइडिंग डोर को खोलकर एक आराम कुर्सी लेकर बैठाना शुरू कर दिया था नोयदा से दिल्ली की तरफ़ दौड़ती कारें , बस और स्कूटर को देखकर उसका मन भी मचलने लगा था कभी - कभी सुंदर चमकती कार का पीछा करती उसकी नजर चिल्ला रेग्युलेटर से समाचार अपार्टमेन्ट तक दौड़ती , मगर चौड़ी और अधिक चौड़ी होती जा रही उसकी आंखें स्थिर नहीं रह पाती थीं तब वह सोचती -सचमुच यह दुनिया बहुत बड़ी है। मन करता है की एक सिरे से चलना शुरू करूँ और जीवन भर चलती रहूँ काश उसके पास भी एसी ही कार होती तो .... पता नहीं सुकेश के पास बैंके बैलेंस कितना होगा इस फ्लैट की देनदारी की उतरन चोटि भी होगी या नहीं रोजमर्रा के खर्चों की यहाँ आने के बाद कोई सीमा नही रही इससे तो चांदनी चौक का कतरा अच्छा था एकदम कम खर्चीला - एक रुपये की मिर्च , एक रुपये का धनिया और तमाम दैनिक आवश्यकताओं की चीजें यहाँ की अपेक्षा सस्ती और मुफ्त की लगती हैं अनामिका जब भी ग्रहस्थी के विषय में सोचती तो उसका मन सुकेश को यह कहने के लिए उत्सुक रहता था - "इस अपार्टमेन्ट की एक भी गैराज एसी नहीं जिसमें बेशकीमती कार खादी हो तुम्हें अपनी गैराज खाली नहीं लगती चाद्न्दानी चौक की बात और थी सही अर्थों में हम अपने अतीत को चांदनी चौक के कतरे में छोड़ आए हैं वहां तो टांगें अपनी ठौर भी नही ले पाती थी अब यहाँ रहने लगे तो माहौल के साथ - साथ चलना होगा " " मैं भी इस कभी को महसूस कररहा था , कर्ज की परतों को कोई देखता नहीं अनामिका और यह कोई पूछेगा की गाडी किस्तों की है या नगद भुगतान पर गाडी आवश्यक थी , वह हमने ले ली . होने पर कुछ अजीब - सा लगता था मन में जैसे सबकुछ होते हुए भी कुछ नहीं हो " अनामिका की कहने भर की देर थी , हफ्ते भर में सुकेश ने एक फिएट कर खरीद ली ।अनामिकाबहुत खुश हुई थी सुकेश को कतरे की जिन्दगी में कभी गाडी की आवश्यकता ही नहीं महसूस हुई थी मगर नागार्जुन अपार्टमेन्ट का फ्ल्येत और कार जैसे एक दूसरे के प्रआय बन चुके थे और माल का थोक थोक व्यापरपर मेंपरेशां होता रहता था सुकेश का सारा समय आइसक्रीम और कस्टर्ड का थोक व्यापार करने में व्यतीत था ग्राहकों को माल सप्लाई कर पर वह बहुत परेशान रहता था एसा अनामिका भी भलीभांती जानती थी कई बार उसका मन हुआ की सुकेश कोई कहे ,"शाम को जल्दी लौट आया करे मैं दिन भर अकेली बोर हो जाती हों कोई बात करने को नहीं मिलता " अपने विचलित मन को समझाती हुई चांदनी चौक के कतरे में बिताये दिनों में जिन्दगी के संवाद ढूढने लगती थी भरे -पूरे में रहने के कारण मुहं में फंसे शब्दों ने चेहरे की आक्रति बदल दी इसलिए तो एक रात धीरे से वह सुकेश के कान में फुसफुसाई थी -" क्यों हम इस कोटर से कहीं दूर रहने को चले जाएँ " सचमुच सुकेश को उसका सुझाव अच्छा लगा था हौले -हौले बोला था -" मुझे कभी -कभी बड़ा आश्चर्य होता है अनामिका की जितनी चोटी चादर लाता रहा हूँ वह ओढ़ते वक्त बड़ी ही लगती है " अनामिका को जब तब सुकेश के एसे ही शब्द गुदगुदाते रहते थे घर में .सी.,रंगीन टी .वी.,टेलीफोन यहाँ तक की ड्राइंग रूम में एक कंप्यूटर के लिए दूसरी बार कहने की जरूरत नहीं पडी थी सभी साधन सुलभ होने के बावजूद उसको हमेशा एकांत की पीडा रहती थी जब वह बहूउट दुखी हो जाती थी तो कहती , "इस अपार्टमेन्ट के लोग अजीब हैं सीढियां चढ़ते उतारते उसने आज तक किसी फ्ल्येत में बातें करते नहीं सूना उसने कई बार अपने ही फ्लोर में जाकर कुछ देर अपने एकांत को ख़त्म करने के लिए पहल करने की भी सोची, मगर हमेशा जिस फलायेत की तरफ देखा उसके दरवाज बंद ही दीखे "